पेयजल किल्लत की समस्या से निजात दिलाने की मांग की
चम्पावत। पाटी के जनप्रतिनिधियों ने पेयजल किल्लत की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने तहसील प्रशासन के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा है। शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख चतुर सिंह मेहता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीएम को भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र की बड़ी आबादी बीते जनवरी से पेयजल किल्लत से कराह रही है। कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिया गया। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उनका कहना है कि पेयजल किल्लत के चलते छात्र छात्राओं का अधिकांश समय नौले और गधेरों से पानी लाने में खर्च हो जा रहा है। इससे उनकी पढाई भी प्रभावित हो रही है।
कहा कि इससे पूर्व तहसील और जिला प्रशासन को भी समस्या से अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेज शीघ्र व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन भेजने वालों में लक्ष्मी दत्त, दीपेंद्र लाल, राम सिंह, ललित मोहन, खुशाल सिंह, कमल भट्ट, कमल किसन, मदन अटियाल, शेखर पचौली, तारा सिंह, सुरेंद्र लडवाल, हेम शर्मा आदि शामिल रहे।