पेयजल किल्लत को दूर करने की मांग को 2घंटे तक अनशन पर बैठे ग्रामीण
अल्मोड़ा। नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से लोग परेशान हैं। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को 2 घंटे तक आमरण अनशन किया। सरकार और अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। बाद में अफसरों के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने। ग्रामीणों ने फिर भी चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह फिर से अनशन करने को बाध्य होंगे। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के शीतलापुष्कर मैदान में आमरण अनशन में बैठे। ग्रामीणों ने कहा कि वह लंबे समय से नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक लोग पानी के इंतजाम में जुटे रहते हैं। इससे लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं। बाद में एसडीएम आरके पांडेय की मौजूदगी में अधिशासी अभियंता सुरेश ठाकुर और अवर अभियंता सुरेन्द्र सिंह ने अनशन पर बैठे लोगों से बात की। आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के भीतर पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा तब अनशन पर बैठे लोग माने। यहां मोहन चन्द्र जोशी, निर्मल मठपाल, सभासद प्रमोद आर्या, जुगल साह, कमल साह, मनोज मठपाल, बंसत साह, मान सिंह अधिकारी, सुजीत बर्मा, हरीश अधिकारी, अनिल चौधरी,नवीन चन्द्र साह, सुमित जोशी, आनंद जोशी, गोविंद साह आदि मौजूद रहे।