पेयजल समस्या को लेकर 13 अप्रैल से आमरण अनशन की चेतावनी
चमोली। तहसील कर्णप्रयाग के उत्तरों (लंगासू) बाजार में पेयजल समस्या को लेकर नाराज ग्रामीणों ने आगामी 13 अप्रैल से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कैलाश चंद्र खंडूरी, चंद्रकांत ध्यानी और बहादुर सिंह नेगी ने कहा कि कर्णप्रयाग-जोशीमठ राजमार्ग के लंगासू बाजार में ऑलवेदर कटिग कार्य के चलते लंबे समय से ग्रामीण पानी की समस्या से दो-चार हो रहे हैं। ऑलवेदर रोड की कटिंग कार्य के बाद अब सड़क का सुधारीकरण कार्य भी पूरा होने को है, लेकिन जलसंस्थान व जलनिगम की पेयजल योजनाओं के पाइप क्षतिग्रस्त हालत में है। इससे आमजन को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी की समस्या के बारे में 23 मार्च को उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता को भी लिखित रूप से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका है। सुनवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने अब 13 अप्रैल से लंगासू बाजार चबूतरे में आमरण अनशन शुरू करने की बात कही है। कहा कि जलसंस्थान की ओर से रबर के पाइप लगाकर पानी आपूर्ति की कोशिश की जाती है, जो कुछ ही समय में वाहनों की आवाजाही के चलते टूट जाती है। संस्थान की लंगासू के लिए दो पेयजल योजनाएं हैं, जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त हालत में है। जबकि जलनिगम की उल्फाड़ा तोक से बिछी लाइन भी मोटर मार्ग निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त हालत में है। गर्मी में पानी की समस्या और बढ़ गई है। मोटर मार्ग से लगे उपभोक्ताओं तक तो टैंकरों के सहारे पानी पहुंच रहा है, लेकिन दूर बसासत परिवार दिनभर पानी के लिए भटक रहे हैं। कहा गया कि अब जबकि यात्राकाल निकट है, ऐसे में होटल व ढ़ाबा संचालकों के सामने पयर्टकों के लिए पेयजल उपलब्ध कराना चुनौती से कम नहीं है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए जल संस्थान अधिकारियों को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।