पेयजल संयोजन से जुड़ेंगे 1829 राजस्व गांव
नई टिहरी। जिले के 1829 राजस्व गांव जल्द ही पेयजल संयोजन से जुड़ेंगे। वर्षों से यह गांव इस सुविधा से वंचित थे। नए साल में जिले के छूटे हुए इन बस्तियों को पेयजल की सुविधा मुहैया हो पाएगी। इसका कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिले में इन बस्तियों में से अधिकांश को अभी तक पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा था। पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण इन बस्तियों को अभी तक पेयजल संयोजन से नहीं जोड़ा गया था। खासकर गर्मियों के सीजन में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। नैनबाग के नकोट, ढकरोल, पापरा आदि क्षेत्रों में पानी का संकट बना रहता है। वहीं भिलंगना के दूरस्थ गांव उर्णी, मेड आदि गांवों में ग्रामीणों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। जल जीवन योजना के तहत इन बस्तियों में 1037 जल संयोजन जल निगम व 792 जल संस्थान की ओर से लगाए जाएंगे। इसका कार्य तेजी से किया जाएगा और जनवरी माह के अंत तक इन गांवों को संयोजन से जोड़ा जाएगा। इन राजस्व गांवों को जल संयोजन से जोड़ने जाने से ग्रामीणों को भी अब राहत मिलेगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल का कहना है कि जल संस्थान व जल निगम राजस्व गांवों को पेयजल संयोजन से जोड़ेगा। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।