पेयजल शुल्क में वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने की मांग की
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने पेयजल के शुल्क में वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने की मांग उठाई है। पेयजल कनेक्शन देने के बाद मीटर लगाए जाने का भी अनुरोध किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि सरकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ एवं गुणवत्ता युक्त पेयजल का कनेक्शन एक रुपये में देकर उपयोग किये गए जल का शुल्क मीटर के तहत वसूल करेगी। जल जीवन मिशन जनकल्याणकारी योजना का स्वागत योग्य है। लेकिन शहरी इलाकों में लगभग 10 फीसदी ऐसे वृद्ध दंपति हैं, जो अकेले मकानों में निवास करते हैं। नियमानुसार शहर में सरकार पीने के पानी के शुल्क पर प्रतिवर्ष 15 फीसदी की बढ़ोतरी करती आ रही है। उन्होंने कहा कि कम प्रेशर के कारण पीने के पानी के लिए बिजली के मोटर को चलाना पड़ता है। जिसका अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। यह शुल्क वृद्ध दंपतियों के लिए बहुत अधिक है। क्योंकि वृद्ध अवस्था में आर्थिक रूप से ज्यादा कमजोर हो जाता है। पानी के उपयोग की मात्रा भी कम हो जाती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मकानों में रह रहे वृद्ध दंपतियों का सर्वे कराकर उन्हें वर्तमान शुल्क में कम से कम 50त्न की रियायत दी जाए। या फिर ग्रामीण जीवन मिशन के अंतर्गत ही मीटर लगाकर उपयोग किया गया पानी का शुल्क वसूल किया जाना चाहिए। मांग करने वालों में ताराचंद, आरएल सिंघल, योगेंद्र राणा, हरदयाल अरोड़ा, विद्यासागर गुप्ता, शिवचरण सिंह भास्कर, एनसी काला, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।