पेयजल शुल्क अधिक वसूलने पर नाराजगी जताई
नई टिहरी। जाखणीधार कस्बे में जल संस्थान द्वारा पेयजल शुल्क अधिक वसूलने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने डीएम से भी शिकायत की है। जाखणीधार के पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूडी ने कहा कि देवप्रयाग जल संस्थान द्वारा जाखीधार कस्बे में पेयजल के बिलों को कनेक्शन के आधार पर न भेज कर टोन्टी के आधार पर बिल भेज रहा है, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कस्बे में पिछले कई महीनों से संस्थान द्वारा महिने में मात्र 15 दिन पानी की सप्लाई की जा रहीं है। क्षेत्र की नवाकोट व कोशियार ताल पम्पिंग योजना पर पर्याप्त मात्र में पानी होने के बाद भी कस्बे के उपभोक्ताओं को 15 दिन ही पानी दिया जा रहा है। उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर उपभोक्ताओं को कनेक्शन के आधार पर बिल देने तथा जाखणीधार कस्बे में पूरे माह पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है।