पीजी कलेज को मिला उत्ष्ट शिक्षा के लिए पुरस्कार
चम्पावत। पीजी कलेज लोहाघाट को हिमालयी शैक्षिक उत्ष्टता अवर्ड मिला है। यह पुरस्कार कलेज को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर दिया गया है।
कलेज की प्राचार्य ड़ संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि इस पुस्कार के लिए स्क्रीनिंग कमेटी ने उत्तराखंड के 110 कलेज और अन्य टेक्नोलजी संस्थान ने आवेदन किया था। जिसमें 30 संस्थानों को अलग-अलग क्षेत्रों में अवार्ड दिया गया था। कलेज में शैक्षणिक गतिविधियों में नए कीर्तिमान स्थापित करने पर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जिसमें एनसीसी, एनएसएस, ईको क्लब, एडआन कोर्स, खेलकूद आदि शामिल हैं। इस मौके पर ड़ प्रकाश लखेड़ा, ड़ अपराजिता, ड़ अनिता सिन्हा, ड़ रितु मित्तल, ड़ लता कैडा, ड़ विमला, ड़क कमलेश शक्टा, ड़ एसपी सिन्हा, ड़ अर्चना त्रिपाठी, ड़ महेश त्रिपाठी, ड़ सुमन पांडेय़ ड़ रुचिर जोशी, ड़ सोनाली, ड़ स्वाति सिंह, ड़ वंदना चंद आदि मौजूद रहीं।