वालीबॉल प्रतियोगिता में पीजी कालेज कोटद्वार का कब्जा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से गढ़वाल राइफल्स के संस्थापक लॉट सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की स्मृति में चौथी इंटर स्कूल और इंटर कालेज बालक-बालिका वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता समारोह पूर्वक शुरु हो गई।
बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का सीओ कोटद्वार विभव सैनी ने दीप प्रज्वलित, नेट पर बॉल का रिबन काट कर और उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में विभिन्न विद्यालयों और कॉलेज से पहुंचे खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की। उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय भाबर और भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। जिसमें भगवंत ग्लोबल ने मैच जीता। इसके बाद लीग मुकाबलों में बालक वर्ग में आईएचएमएस, पीजी कालेज कोटद्वार बी, आईएचएमएस ए और पीजी कालेज कोटद्वार ए, जबकि बालिका वर्ग में बीजी कोटद्वार और आईएचएमएस ने अपने मैच जीते। बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल आईएचएमएस बी और पीजी कालेज ए के बीच खेला गया। जिसमें पीजी कालेज जीता। दूसरे सेमीफाइन में पीजी कालेज बी ने आईएचएमएस ए को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइलन में पीजी कालेज की दोनों टीम ए और बी के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्क्र हुई। अंत में पीजी कालेज ए टीम ने मात्र तीन अंकों से विनर ट्राफी जीती। बालिका वर्ग का फाइलन आईएचएमएस और पीजी कालेज के बीच हुआ। जिसमें पीजी कालेज ने आईएचएमएस को 20 अंकों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। कालेज के एमडी बीएस नेगी और डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. अश्वनि शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर कालेज के ईडी अजयराज नेगी, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, प्रतियोगिता संयोजक पंकज कुकरेती सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। मैच का आंखों देखा हाल असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धांत नौटियाल ने सुनाया।