आठ जुलाई से शुरू होगी पीजी प्रवेश परीक्षा
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की आठ जुलाई से होने वाली पीजी प्रवेश 2024-25 की परीक्षाएं छ: परीक्षा केंद्रों में होगी। विवि के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने बताया कि आठ जुलाई से 13 जुलाई तक 58 विषयों में होने वाली स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा चार पालियों में होगी। हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी। पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7600 आवेदन मिले हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के प्रवेश पत्र विवि की बेवसाइट पर डाल दिए गये हैं। छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। (एजेंसी)