रुद्रपुर(। फड़ व्यवसायियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मंगल बाजार लगाने की अनुमति मांगी। पिछले दिनों स्थानीय व्यापारियों की मांग पर प्रशासन ने मंगल बाजार लगना बंद करा दिया था। मंगलवार को प्रधान मार्केट के स्वामी जावेद मलिक की अगुवाई में बड़ी संख्या में फड़ व्यवसायी तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम गौरव पांडेय को ज्ञापन देकर बताया कि वह पिछले तीन वर्षो से प्रधान मार्केट की निजी भूमि पर मंगलवार साप्ताहिक बाजार लगा रहे हैं। पिछले मंगलवार को बाजार नहीं लगने दिया गया। जिसके कारण उन गरीब फड़ व्यवसायियों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने एसडीएम से मंगल बाजार लगाने की अनुमति प्रदान करने मांग की। यहां जितेन्द्र कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद, पवन कुमार, हरिराम राठौर, मदन, रिहान, मजहर अली, मो. दानिश, उषा देवी, सलीम अहमद आदि रहे।