फड़ कारोबारियों का सत्यापन हो
नैनीताल। भाजपा के जिला मंत्री मोहित साह ने पंत पार्क में काबिज फड़ कारोबारियों को आवंटित पहचान पत्रों की जांच की मांग की है। आरोप लगाया है कि पालिका की ओर से बाहरी लोगों को पहचान पत्र आवंटित किए गए हैं। शहरी विकास मंत्री को भेजे ज्ञापन में नैनीताल पालिका को आवंटित पहचान पत्रों की पारदर्शिता से जांच के निर्देश देने को मांग की है।