पिथौरागढ़()। दवा प्रतिनिधि संगठन ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। दवा प्रतिनिधि संगठन के केंद्र सरकार पर चार नए श्रम कानून के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर को कमजोर करने का आरोप लगाया। गुरुवार को दवा प्रतिनिधि संगठन ने डीएम कार्यालय में चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष भुवन पाण्डे ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमांत की स्वास्थ सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है,सर्जन,बाल रोग विशेषज्ञ तक जिला अस्पताल में नहीं हैं। लोगों को मजबूरन हल्द्वानी या अन्य महानगरों की ओर इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। सचिव जगदीश पाण्डे ने कहा कि चार श्रम कानूनों को हटाने के लिए संगठन की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया है। नए श्रम कानून से प्राइवेट सेक्टर को कमजोर करने का काम किया जा रहा है,सरकार की जिम्मेदारी श्रमिकों के प्रति भी बनती है। केंद्र सरकार देश के नागरिकों के हितों की रक्षा न कर कंपनियों की रक्षा करने का काम कर रही है। इसका श्रमिक वर्ग को खामियाजा भुगतना पडेगा। इस दौरान सह सचिव मनोज भंडारी,कोषाध्यक्ष कैलाश पाण्डे,प्रदेश सचिव पीके मिश्रा,धीरज भंडारी,खष्टी बल्लभ पंत,उमेश चंद्र,मनीष गैडा,कमल बम,सीपी ओझा,विक्रांत सिंह मौजूद रहे।