फार्मासिस्ट शकुंतला बनी बीडीसी

Spread the love

नई टिहरी : क्षेत्र पंचायत देवलकंडी से विजयी 22 वर्षीय शकुंतला नेगी फार्मासिस्ट हैं। अपने पिता पूर्व प्रधान स्व. सब्बल सिंह नेगी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने गांव की सेवा का संकल्प लिया। दो भाई व तीन बहनो में सबसे छोटी शकुंतला नेगी के अनुसार इस बर्ष अप्रैल में पक्षाघात से उनके पिता का निधन होने के बाद पूरा परिवार गहरे दु:ख में चला गया था। लेकिन उन्होंने हिम्मत करते अपनी मां पूर्व बीडीसी सदस्य देवेश्वरी से पिता के सपनों को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ने की बात कही। 22 वर्षीय फार्मासिस्ट बेटी शकुंतला को पंचायती चुनाव में उतारने को लेकर उनमें असमंजस बना रहा। मगर शकुंतला नेगी यहां पूरे संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरी और तीन गांवों फरसोली, सकुंड व देवल कंडी में मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने में सफल रही। शकुंतला ने यहां सीता देवी को पराजित किया और क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गयी। शकुंतला नेगी के अनुसार वह तीनों गांव में स्व. पिता के पेयजल, रोजगार व शिक्षा के सपने को साकार करने का प्रयास करेगी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *