फार्मासिस्ट ने मांगों के लिए बांहों में काली पट्टी बांधी
चम्पावत। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों के लिए सोमवार से चरणबद्घ तरीके से आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में उन्होंने बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकुल राय के नेतृत्व में फार्मासिस्ट ने आईएचएस मानक के तहत फार्मासिस्ट के पदों को बरकरार रखने, प्रदेश में निष्क्रिय पड़े फार्मासिस्ट के 63 पदों को सक्रिय करने, समय पर डीपीसी करके पदोन्नति के रास्ते में अवरोध खत्म करने, फार्मासिस्ट का नाम परिवर्तन कर फार्मेसी अधिकारी किए जाने,उत्तराखंड में फार्मासिस्ट की सेवा नियमावली बनाने, महानिदेशक स्तर पर फार्मासिस्टों की समस्याओं को तत्काल समाधान करने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रथम चरण में बाहों में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन, 28 अप्रैल को द्वितीय चरण में जिला कार्यकारिणी के बैनर तले सीएमओ कार्यालय में धरना, एक मई से 6 मई तक तृतीय चरण में रोजना दो घंटे का कार्य बहिष्कार, चौथे चरण में 12 तक महानिदेशालय में क्रमिक अनशन और कार्यवाई न होने पर 15 को स्वास्थ्य महानिदेशालय में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंडलीय अध्यक्ष सुरेश पाटनी, किरन राय, सुनीता पाटनी आदि मौजूद रहे।