फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने उठाई मांग, अस्पताल में रिक्त पदों पर हो नियुक्ति
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय बेस अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति करवाने की मांग की है। इस दौरान फार्मासिस्ट की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।
रविवार को पटेल मार्ग स्थित एक बारात घर आरपी कोली की अध्यक्षता में एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि 55 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी फर्मासिस्ट की ड्यूटी चार धाम यात्रा में नहीं लगाई जानी चाहिए। साथ ही चारधाम ड्यूटी करने वाले फार्मासिस्ट का जीवन बीमा करवाना अति आवश्यक है। यही नहीं फार्मासिस्ट को यात्रा भत्ता भी दिया जाना चाहिए। फार्मासिस्ट ने स्थानीय एवं लंबित बिलों के त्वरित निस्तारण की भी मांग उठाई। कहा कि विभाग में फार्मासिस्ट के कई के कई बिल लंबित पड़े हुए हैं। बैठक के दौरान राजकीय बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग उठाई गई। कहा कि सरकार को फार्मासिस्ट से चीफ फार्मासिस्ट के पदों पर पदोन्नति की सूची भी जारी करनी चाहिए। इस दौरान रिक्त पदों के सापेक्ष स्थानीय व्यवस्था के तहत तुरंत स्थानांतरण या समायोजन करने की भी मांग उठाई गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष सीपी भट्ट, कोषाध्यक्ष एसएस रौथाण, संजय बौंठियाल, रुचिन माहेश्वरी, कुलदीप चंद्र, राजेश शाह, चंद्रशेखर आजाद, हेमंत शाह, विनोद कुकशाल आदि मौजूद रहे। संचालन फार्मासिस्ट डीएस नेगी ने किया।