15 सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने किया 2घंटे कार्य बहिष्कार

Spread the love

हरिद्वार। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन दो घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए मेला अस्पताल में प्रदर्शन किया। मेला अस्पताल में तैनात चीफ फार्मासिस्ट एसपी चमोली ने कहा कि मांगो पर सकारात्मक कार्रवाई न होने तक एसोसिएशन चरणबद्घ आंदोलन जारी रखेगा। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जुलाई से चरणबद्घ आंदोलन कर रही है। एसोसिएशन की पदों में कटौती न करने, सेवा नियमावली बनाने, फार्मासिस्ट और चीफ फार्मासिस्ट के पदनाम में परिवर्तन, फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट को पेसेंट केयर भत्ता देने जैसी प्रमुख मांगें हैं। आंदोलन के तीसरे चरण में सोमवार से एसोसिएशन ने सुबह आठ से दस बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है। तीसरे चरण के आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को मेला अस्पताल में फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट ने मेला अस्पताल के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालो में चीफ फार्मासिस्ट एसपी चमोली, प्रकाश उनियाल, डीपी बहुगुणा, डीएस पंवार,बीएस परमार, धनेश ध्यानी फार्मासिस्ट वीरेंद्र शर्मा, विजयानंद, गीता, पीसी रतूड़ी, अमरीश कुमार, एआ जगूड़ी, नवल किशोर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *