फार्मासिस्टों ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा
नई टिहरी। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो़ टिहरी शाखा ने बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। संगठन पदाधिकारियों ने कहा वह डिप्लोमा फार्मासिस्टों की समस्याओं के संबंध में जल्द शासन-प्रशासन को अवगत करायेंगे। रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी के सभागार में आयोजित डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो़क के जिलाध्यक्ष आरएस रांगड की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अध्यक्ष ने शासन आईपीएचएस मानकों के तहत फार्मासिस्टों की पदों में कटौती करने जा रहा है, जिसका संगठन विरोध करेगा। इसके साथ ही बैठक में फार्मासिस्टों के अवशेष देयकों का भुगतान, अभिलेखों के रख रखाव हेतु उचित व्यवस्था किये जाने, चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्टों को यात्रा भत्ता दिये जाने, केदारनाथ तथा अन्य जगहों पर तैनात फार्मासिस्टों को खाने और रहने की व्यवस्थाओं में सुधार किये जाने, सीएमओं के साथ प्रत्येक तीसरे महिनें डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक किये जाने आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में संगठन सचिव विनोद सकलानी, जीएस घणाता, विरेंद्र पेटवाल, जीएस नेगी, विनोद नौटियाल, राकेश कोठारी, एसएस पुरषोड़ा, दिनेश नेगी, राजेन्द्र असवाल, विजय तोमर आदि मौजूद थे।