फार्मासिस्टों ने काला फीता बांध विरोध जताया
चम्पावत। चम्पावत में फार्मासिस्टों का विरोध प्रदर्शन जारी है। तीसरे दिन जिला अस्पताल में फार्मासिस्टों ने बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उन्होंने मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन का ऐलान किया। बुधवार को जिला अस्पताल में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया। फार्मासिस्टों ने 15 सूत्रीय मांग पूरी नही होने तक आंदोलन पर डटे रहने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में संगठन जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी, जिला मंत्री ड़ सतीश चंद्र पांडेय, तान सिंह, मनोज पुनेठा, चेतन वर्मा शामिल रहे। इधर धौन, स्वाला, चल्थी, मंच, मौनपोखरी, सिप्टी, सीएससी चम्पावत में तैनात फार्मासिस्टों ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्घ आंदोलन किया जा रहा है।
फार्मासिस्ट ने तीसरे दिन भी बांहों में काली पट्टी बांधी
लोहाघाट। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों के लिए तीसरे दिन भी बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकुल राय के नेतृत्व में फार्मासिस्ट ने प्रदर्शन के तीसरे दिन भी बांहों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन और कार्य किया। उन्होंने तमाम मांगों को जल्द पूरा करने को कहा। कहा कि एक मई से 6 मई तक तृतीय चरण में रोजना दो घंटे का कार्य बहिष्कार, चौथे चरण में 12 तक महानिदेशालय में क्रमिक अनशन और कार्यवाई न होने पर 15 को स्वास्थ्य महानिदेशालय में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंडलीय अध्यक्ष सुरेश पाटनी, किरन राय, सुनीता पाटनी आदि मौजूद रहे।