चम्पावत में फार्मासिस्टों ने विरोध प्रदर्शन किया
चम्पावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का पांच दिनी विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। आंदोलन के पहले दिन फार्मासिस्टों ने बांह में काला फीता बांध कर विरोध किया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। सोमवार को फार्मासिस्टों ने जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों के समर्थन में बांह में काला फीता बांधा। संगठन जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी ने बताया कि 24 से 27 अप्रैल तक ड्यूटी के दौरान काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन होगा। 28 अप्रैल को सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। एक से छह मई तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जबकि आठ से 13 मई तक महानिदेशालय में क्रमिक अनशन किया जाएगा। फार्मासिस्टों ने रिक्त पद भरने, वेतन विसंगति दूर करने, दस वर्ष की सेवा पर एसीपी का लाभ देने, 10, 16 व 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्न्ति के पद का वेतनमान देने और 63 पदों को क्रियाशील करने की मांग की। तान सिह, मनोज पुनेठा, चेतन वर्मा, प्रमोद पांडेय, गिरीश खर्कवाल, मनोज कुमार टम्टा, जगदीप राणा, संजय वर्मा, संजय वर्मा, भूपेश जोशी, सुरेंद्र नाथ, दीपा धामी ने विरोध जताया।