मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने दिया धरना, सीएम को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अस्पतालों, पुलिस अस्पतालों, टीबी क्लीनिकों व इमरजेंसी सेवाओं में फार्मासिस्टों के पदों में वृद्धि करने, फार्मासिस्ट संवर्ग की राजपत्रित व अराजपत्रित सेवा नियमावली में संशोधन करने एवं फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट के पदों को यथाशीघ्र जीओ जारी करने समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर उन्होंने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सीएमओ कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में शासन स्तर पर संगठन की मांगों को लेकर कई दौर की बैठकें और वार्ता की गई। लेकिन आज तक उन मांगों पर कोई सरकारात्क कार्रवाई नहीं हो पायी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आरपी कोहली ने कहा कि संगठन की ओर से दर्जनों बार शासन से पत्राचार किया गया। बावजूद इसके आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी। कहा कि जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर नरेंद्र सिंह लिंगवाल, बृजमोहन थपलियाल, मनोज कुमार, रवींद्र कुमार, जेपी टम्टा, एसएस रौथाण, नीलम भट्ट, सुमनलता रावत, सुशील मैंदोलिया, जीएस रावत आदि शामिल रहे।