आज सीएमओ कार्यालय में धरना देगें फार्मासिस्ट
अल्मोड़ा। लंबित मांगों को लेकर फार्मासिस्टों का विरोध जारी है। गुरुवार को भी नाराज कर्मचारियों ने बाह में काला फीता बांधकर काम किया। एक स्वर में जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर फार्मासिस्टों ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से सरकार को चेताने का काम कर चुके है। लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई भी कार्यवाहीं नहीं हो रहीं है। जिस कारण कर्मचारियों के अंदर आक्रोश पनप रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्यवाहीं नहीं होने पर उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। यहां डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष डीके जोशी, रजनीश जोशी, मनोज पांडे, श्याम लाल, जेएस देवड़ी, जेएस मनराल, वीडी साह, पवन जोशी, चंपा, श्वेता सैनी, डीएन जोशी, आर भोज समेत जिला, महिला, बेस और सीएमओ कार्यालय में तैनात फार्मासिस्टों ने बाह में काला फीता बांध विरोध जताया। इधर, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जनपद मंत्री रजनीश जोशी ने बताया कि 24 अप्रैल से फार्मासिस्ट काला फीता बांध विरोध जता रहे। लेकिन उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज यानी शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय प्रागंण में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद सीएमओ के माध्यम से महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा जाएगा।