चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन रहा जारी
अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। शुक्रवार को भी कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों के निराकरण को उपवास में रहकर ड्यूटी की, जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस मौके पर कर्मियों ने कहा कि कर्मचारी शांतिपूर्वक समस्याओं के निराकरण को आंदोलनरत है। बीते 30 जुलाई से कर्मचारी उपवास में रहकर अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूरे कोरोना काल में भी चतुर्थ श्रेणी कर्मी पूरे मनायोग से काम में डटे रहे, लेकिन इसके बावजूद लंबे समय से कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है। इससे कर्मचारी आक्रोशित है। कर्मचारियों ने सरकार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की उपेक्षा का भी आरोप लगाया। चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती कर्मचारी आंदोलन में डटे रहेगें। यहां जिला अध्यक्ष पूरन सिंह, मंत्री त्रिलोक सिंह फर्त्याल, रमेश मल्ल, भगवती, कैलाश पांडे, गोपाल, आदि मौजूद रहे।