नई टिहरी : स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भिलंगना ब्लाक के लिए सुखद खबर रही है कि थलाधार बासर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की स्वीकृति मिली है। जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। इस स्वास्थ्य केंद्र से अब न केवल बासर बल्कि बूढ़ा केदार और भविष्य में भिलंग पट्टी की जनता को भी सीधा लाभ मिलेगा। लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझ रहे ग्रामीणों के लिए यह एक बहुप्रतीक्षित सौगात के रूप में सामने आया है। स्थानीय जनता ने विधायक शक्ति लाल शाह और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और इसे जनहित में लिया गया एक सराहनीय कदम बताया। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से अब लोगों को छोटी-बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। आपातकालीन स्थितियों में त्वरित उपचार मिल सकेगा। आभार जताने वालों में जिला पंचायत सदस्य धनपाल बिष्ट, विक्रम असवाल, नरेश रतूड़ी, मोहन लाल भट्ट, राजेन्द्र चौहान, जितेन्द्र कठैत, अनिल चौहान, रजनी देवी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)