पीएचसी भवन की हालत सुधारने और सुविधा मुहैया कराने की मांग
नैनीताल । ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की हालत बेहद खराब हो गई है। अस्पताल में सुविधा तो दूर रखरखाव तक नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल में मरीजों को टीका लगाने तक की व्यवस्था नहीं है। शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों का शिष्टमंडल डीएम से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर भवन की हालत सुधारने व सुविधा मुहैया कराने की मांग की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि डालकन्या क्षेत्र अति दुर्गम हैं, जहां स्वास्थ्य की कोई अन्य सुविधा नहीं है। सुविधा के अभाव में अस्पताल सफेद हाथी साबित हो रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में भुवन पनेरु, खीम सिंह बिष्ट, नरेश खनवाल, कमलेश बोहरा, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।