पीएचडी प्रवेश परीक्षा 1480 अभ्यर्थियों ने दी
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा चार शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 1893 अभ्यर्थियों में से 1480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 413 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
गढ़वाल केंद्रीय विवि के पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. अनिल नौटियाल व सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा कुल 43 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि बिड़ला परिसर परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 542 अभ्यर्थियों में से 472, एसआरटी परिसर टिहरी में पंजीकृत 82 अभ्यर्थियों में से 67, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून परीक्षा केंद्र में पंजीकृत 979 अभ्यर्थियों में से 739 तथा रामानुजन कॉलेज नई दिल्ली के लिए पंजीकृत 290 अभ्यर्थियों में से 202 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि बिड़ला परिसर में 79, एसआरटी परिसर में 15, डीएवी में 240 व रामानुजन कॉलेज में 88 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पीएचडी प्रवेश परीक्षा से मुक्त जेआरएफ अभ्यर्थियों की संख्या 627 है। इन अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 349 सीटों पर प्रवेश होने हैं। (एजेंसी)