पांच परीक्षा केंद्रों पर होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
छह फरवरी को आयोजित की जाएगी एचएनबी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा छह फरवरी को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए विवि की ओर से बिड़ला परिसर श्रीनगर, टिहरी परिसर, दिल्ली व देहरादून में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। देहरादून में दो केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी। 42 विषयों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने को करीब 3100 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।
गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का छात्र दो साल से अधिक समय से इंतजार कर रहे थे। इसके लिए गत माह विवि की ओर से ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। विवि इस बार 202 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहा है। जिसमें 150 सीटें विवि के तीनों परिसरों व 52 सीटें सबंद्ध कॉलेजों के लिए निर्धारित की गई हैं। जबकि 74 जेआरएफ की सीटें हैं। इन सीटों पर नेट जेआरएफ क्वालीफाई छात्रों को बिना प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश दिए जाने का प्रावधान है। विवि के प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। कहा पांच सेंटरों पर परीक्षा आहुत की जाएगी। देहरादून में दो सेंटरों पर परीक्षा होगी। उन्होंने कहा करीब 3100 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है।