समाजसेवियों ने की सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने की मांग
हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवियों के दल ने मुख्य नगर आयुक्त से मुलाकात कर कोरोना काल में सफाई कर्मियों द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किए जाने की मांग की। इस दौरान समाजसेवी डा.हरवेंद्र त्यागी ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके समाज को साफ सुथरा माहौल और कोरोना के खिलाफ जंग अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। परंतु आज तक इनको कोई सम्मान नहीं दिया गया। इसलिए उन्हें अति शीघ्र सम्मानित किया जाना आवश्यक है। एडवोकेट सचिन बेदी ने बताया कि सफाई नायकों और कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया था। जिसे जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को प्रेषित कर दिया गया। नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया है कि कोरोना काल में बहुमूल्य योगदान देने वाले सफाई नायकों व कर्मचारियों को नगर निगम की ओर से 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जायेगा। रणधीर सिंह व प्रवीण सिंह ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मियों ने प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग किया। सफाई कार्य से लेकर सैनिटाइजेशन तक का कार्य भी अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से किया गया। समाजसेवियों के दल में रणधीर सिंह, डा.हरवेंद्र त्यागी, एडवोकेट सचिन बेदी, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, शाहीन अशरफ, सुरेन्द्र बिरला व विकास भारती आदि शामिल रहे।