फोन पर मिलेगी स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी, सीडीओ ने किया कॉल सेंटर का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकास भवन कार्यालय परिसर में जनपद वासियों के लिए स्वरोजगार एवं विभागीय जानकारी आदान प्रदान एवं सुगम सुविधा हेतु कॉल सेन्टर कक्ष का विधिवत रिवन काटकर शुभारंभ किया। जनपद वासियों के लिए स्वरोजगार से जुडने के सुनहरा अवसर, अब 01368-223084 पर कॉल कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए सहयोग प्राप्त कर सकेंगे।
कॉल सेन्टर की शुभारंभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री भटगांई ने कहा कि जनपद वासियों के लिए सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजना से जोड़ने तथा लाभार्थी को दृष्टिगत रखते हुए कॉल सेन्टर की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना, पीएमईजीपी, दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कृषि योजना, मुख्यमंत्री सौर रोजगार योजना, जल जीवन मिशन सहित अन्य ध्वजवाहक योजनाओं की तमाम तरह के विभागीय जानकारी कॉलर को दी जायेगी। लाभार्थी को योजना से जोड़ने में आने वाली कठिनाईयों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारित करने हेतु सहयोग किया जायेगी। आने वाले कॉल को पंजिका रजिस्टर पर अंकित कर प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति वाले व्यक्ति को भी योजना की जानकारी एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य होना चाहिए। विभागीय अधिकारीगण भी लाभार्थी से अपनी योजना के बारे में कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। लाभार्थी को योजना हेतु अहर्ता दस्तावेज आदि संकलित करने की जानकारी एवं बैंकों में आने वाली समस्या को भी अधिकारी गम्भीरता से लेगें तथा संबंधित बैंक एवं कार्मिक से कॉल सेन्टर के माध्यम से वार्ता कर निस्तारित करेंगे। इस अवसर पर एपीडी सुनील कुमार, सेवा योजन अधिकारी मुकेश रयाल, डीपीआरओ एमएम खान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।