फूल देई, छम्मा देई, दैणी द्वार, भर भकार..
क्षेत्र में धूमधाम के साथ हुआ फूलदेई पर्व का आगाज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: चौत्र मास की पहली तिथि पर सोमवार को फूलदेई त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में फूलदेई त्योहार को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने घर-घर देहरी पर फूल व चावल अर्पित कर फूल देई छम्मा देई, दैणी द्वार भर भकार सहित अन्य गीत गाए।
पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने विद्यालय के कार्यालय व गणित प्रयोगशाला के प्रवेश द्वार पर फूल चढ़ाए। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को फूलदेई त्योहार के महत्व के बारे में बताया। कहा कि प्रत्येक वर्ष बसंत ऋतु व हिंदू नव वर्ष के आगमन की खुशी में बच्चों द्वारा अपने गाव में प्रत्येक घर के दरवाजों पर फूल चढ़ाकर प्रकृति की पूजा की जाती है। गांव में फुल्यारी गीत गाने वाले बच्चों को लोग पकवान, मिष्ठान व दक्षिणा देकर उन्हें अपना अशीर्वाद देते हैं। फल्यारी टीम में सोनाली, किरन, रौनक, प्रयास रमोला, पीयूष रमोला, मोहित रावत आदि मौजूद रहे। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में फूलदेई पर्व पर बच्चों को टॉफी वितरित की गई। शिक्षक संतोष नेगी ने बताया कि सोमवार को विद्यालय में राज्य स्तीय प्रतिभाग खोज परीक्षा थी, जिसमें दुगड्डा ब्लॉक के कक्षा आठ के अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा संपन्न होने के बाद बच्चों को टॉफी वितरित की गई। इस मौके पर सितांशु कुकशाल, बबिता, विकास, आकाश, अविनाश आदि मौजूद रहे। जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मेरूड़ा में बच्चों ने फूलदेई पर्व पर घर-घर देहरी में फूल डाले।