आश्वासन पर फुलवाड़ी का प्रस्तावित आंदोलन स्थगित

Spread the love

बागेश्वर()। फुलवाड़ी, कुलाचौंरा-खालीधार मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणो का प्रस्तावित आंदोलन विधायक आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है। विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि सड़क की डीपीआर तैयार हो गई है। जल्द ही गांव को सड़क और संचार सुविधा मिलेगी। फुलवाड़ी फुलाचौंरा व खालीधार की जनता वर्ष 2017 से एक अद्द सड़क पर दूरसंचार सुविधा हेतु टावर की मांग आ रही है। अभी कुछ दिनों पूर्व ग्राम वासियों ने फुलवाड़ी फुलाचौंरा खालीधार सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले मीटिंग की। इसमें प्रस्ताव पारित कर आंदोलन की रूप रेखा तय कर दी थी, आंदोलन कई चरणों में संपन्नहोना था। इस बीच आंदोलन की जानकारी विधायक सुरेश गड़िया को हुई। इसी सिलसिले में फुलवाड़ी फुलाचौरा खालीधार का भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने फुलवाड़ी पहुंचकर वहां की जनता को आश्वस्थ किया कि सड़क निर्माण कि प्रक्रिया कागजों में लगभग पूर्ण है। डीपीआर तैयार कर ली गई है, उनके साथ आये पीएमजीएसवाय व पीडबल्यूडी के अभियंताओं ने जनता को बताया की सड़क का डीपीआर तैयार हो चुका है, जिसकी प्रति वे अपने साथ लाये थे, इस पर विधायक कहा कि डीपीआर की जांच होगी। उसके बाद इसमें उनके हस्ताक्षर होंगे तब यह फाइल भारत सरकार के पास जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया होते ही सड़क निर्माण आरम्भ हो जाएगा। साथ ही संचार सुविधा भी शीघ्र शुलभ करा दी जाएगी। टावर के लिए जमीन तलाश ली है। जल्द ही बीएसएनएल का टावर लग जाएगा। विधायक के आश्वासन पर जनता ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। इस अवसर पर मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर, बीजेपी ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश गड़िया, आनंद मेहता, करम सिंह दानू, शेर सिंह दानू, चरण सिंह बघरी, मनीष दानू, भवान सिंह ढोकटी प्रताप सिंह धामी, तारा धामी, बलपा धामी, मोहनी देवी तारा ढोकटी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *