खेल-खेलने से होगा शारीरिक एवं मानसिक विकास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत कंडारा में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
झिरकोण खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14 कबड्डी में लीलावती इंटर कालेज निसणी ने अनूप भारती मेमोरियल पब्लिक स्कूल को हराया। अंडर-17 कबड्डी में लीलावती इंटर कालेज निसणी ने राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज कंडारा को हराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य निर्मला देवी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। पढ़ाई एवं खेल खेलते समय लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है। लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है। खेल-खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। युवा वर्ग छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करें। इस अवसर पर राप्रावि निसणी की प्रधानाचार्य निर्मला देवी, धमेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, जगमोहन बिष्ट, दिनेश नेगी, विजय सिंह नेगी, प्रदीप सिंह, मातबर सिंह रावत आदि शामिल रहे।