शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एमपीएड कोर्स में प्रवेश के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू होगी।
गढ़वाल विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. हीरा लाल यादव ने बताया कि परीक्षा विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित खेल स्टेडियम में 11 से 13 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में पांच स्पर्धाएं सम्मिलित हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में भाग लेना आवश्यक होगा। डा. यादव ने कहा कि शारीरिक परीक्षा के लिए 109 अभ्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा सम्बन्धी सभी तैयारियों कर ली गई है। (एजेंसी)