हल्द्वानी। तीन-चार साल पहले अलग-अलग श्रेणी में बने राशन कार्ड धारकों का खाद्यापूर्ति विभाग सत्यापन कराने जा रहा है। इसके लिए टीमें भी बना दी गईं हैं। जांच के दौरान नियम विरुद्घ राशन लेने वालों के कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। जल्द सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिले में एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारक जिन्होंने तीन से चार साल पहले राशन कार्ड बनवाए थे, खाद्यापूर्ति विभाग उनका सत्यापन करने जा रहा है। सप्लाई इंस्पेक्टर गिरीश जोशी ने बताया कि जिला और ब्लक स्तर पर टीमें बना दी गईं हैं। जो भी कार्ड धारक कार्ड बनने के समय के मानकों को पार कर दूसरी श्रेणी में आने के बाद भी पुराने राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं। उनके राशन कार्डों को निरस्त किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में नैनीताल जिले में सस्ता राशन गल्ला का 10 लाख से भी ज्यादा लोग लाभ ले रहे हैं। सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरी सत्यापन प्रक्रिया भौतिक तौर पर कराई जाएगी। कुछ माह पहले लालकुआं क्षेत्र में कुछ राशन कार्ड धारकों की शिकायत मिली थी। आरोप था कि उनके परिवार के लोग विदेशों में अच्छी नौकरी कर रहे थे। आर्थिक समृद्घता होने के बाद भी राशन कार्ड के माध्यम से अनावश्यक लाभ उठा रहे थे। जांच के बाद विभाग ने करीब 160 कार्डों को निरस्त कर दिया गया था।