एनीमिया मुक्त भारत बनाने को चिकित्सकों ने रखे विचार
रुद्रपुर। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की एक समन्वय बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास और कई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने विचार रखे। रविवार को बैठक के दौरान एसीएमओ ड़ हरेंद्र मालिक ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इसका उद्देश्य जिले को एनीमिया मुक्त करना है। जिसके तहत जनपद के समस्त सरकारी, सहायता प्राप्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीत बच्चों को प्रत्येक सोमवार को सिरप, गुलाबी एवं नीली आयरन की गोलियां खिलाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि वर्ष में प्रत्येक बच्चे को 52 आयरन गोलियां खिलाना है। इसकी रिपोर्टिंग शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग करेगा और प्रत्येक माह की पांच तारीख तक स्वास्थ विभाग को रिपोर्ट देगा। इसके बाद विभाग जिले की रिपोर्ट संकलित कर माह की 12 तारीख तक राज्य स्तर पर प्रस्तुत करेगा। एसीएमओ ने बताया कि बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाने के साथ रिपोर्ट समय से भेजना भी अनिवार्य है। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी वीसी के माध्यम से समस्त चिकित्सा अधीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना आधिकारी, पीरामल फाउंडेशन से शोएब अहमद एवं दिव्या नेगी, डीएस भंडारी, चांद मियां, आमिर खां, जावेद पूरनमल आदि लोग उपस्थित रहे।