साइबर ठगी के शिकार हुए चिकित्सक की धनराशि वापस दिलवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। साइबर सेल ने ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए राजकीय बेस चिकित्सालय के एक चिकित्सक की धनराशि वापस दिलवाई है। साइबर ठगों ने चिकित्सक के खाते से दो लाख रुपये उड़ा दिए थे। इस दौरान साइबर सेल ने आम से अपने बैंक से संबंधित जानकारी किसी भ अनजान व्यक्ति को न देने की अपील की।
साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व डॉ. सतीश कुमार ने बेस चिकित्सालय में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से दो लाख रुपये उड़ा दिए हैं। बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक के खाते से कटी दो लाख की धनराशि वापस उसके खाते में वापस करवा दी गई है। कहा कि अगस्त से अब तक कुल 58 साईबर ठगी की शिकायतें मिल प्राप्त हो चुकी हैं। शिकायतों पर कार्यवाई करते हुए 11,51,997 की धनराशि वापस करवाई गयी। साईबर सेल ने लोगों से किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल मैसेज, ओटीपी,ऑनलाइन जॉब, अंजार्न ंलक व क्यूआर कोड़ स्कैन न करने की अपील की है। पुलिस टीम में साईबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक विजर्य ंसह, उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, कैलाश शाह, अरविंद राय, विमला नेगी थे।