पाबौं में जरूरतमंदों की नि:शुल्क होगी फिजियोथैरेपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पाबौ ब्लाक में जरूरतमंदों के लिए फिजियोथैरेपी की सुविधा नि:शुल्क मिलनी शुरू हो गई है। द हंस फाउंडेशन और हेल्पेज इंडिया की ओर से पाबौ में विधिवत रूप से इसका उद्घाटन हो गया है।
पाबौ ब्लॉक मुख्यालय में बुधवार को द हंस फाउंडेशन और हेल्पेज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक सुविधाओं से लैस फिजियोथैरेपी अस्पताल का उद्घाटन हो गया है। बीडीओ टीएस रावत ने विधिवत रूप से अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे जरूरतमंदों के लिए बेहद अहम बताया। कहा कि बुजुर्गों के लिए फिजियोथैरेपी किसी वरदान से कम नहीं है। आज हर वर्ग को इस थैरेपी की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने द हंस फाउंडेशन और हैल्पेज इंडिया की पहल को सराहनीय बताया। इस मौके पर हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख चैतन्य उपाध्याय ने कहा कि शरीर के एक हाथ का लकवा, एक हिस्से का लकवा, हाथ व पैर का लकवा, चेहरे का लकवा तथा गठिया, जोड़ो व कमर दर्द आदि का इलाज संस्थानों द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान हरेन्द्र कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल, डॉ. पंकज सिंह, मौसम अंसारी, प्रवीण राय, विवेक पाठक, अमित रावत आदि शामिल रहे।