पीआईसी सुरखेत में कारगिल शहीदों की स्मृति में रोपे पौधे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत में एन0एस0एस0 इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस पर देश के शहीदों को नमन करते हुए उनकी स्मृति में शहीदो के नाम मेरा पौधा अभियान चलाकर फलदार पौधे रोपित करके श्रद्धांजलि दी गयी।
शहीदों के नाम मेरा पौधा अभियान की शुरूआत एन0एस0एस0 के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बेल,अनार और अमरूद के पौधे रोपकर किया। कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र सेनाओ के शोर्य और पराक्रम को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई1999 को भारत की शानदार विजय के साथ युद्ध का अन्त हुआ।
आपरेशन विजय नाम से भारत के दो लाख सैनिको ने युद्ध मे भाग लिया। युद्ध के दौरान 550 सैनिको ने अपने जीवन का बलिदान दिया और लगभग 1400 सैनिक घायल हुए।
शहीदो के नाम मेरा पौधा अभियान के तहत विघालय के शिक्षक प्रमोद रावत,सतीश चन्द्र शाह, संजय कुमार के साथ ही स्वयंसेवी सोहन, सचिन,सोनू रमोला,मीत चौहान,शिवम नेगी, अरूण, अभिषेक,आवेश और रौनक ने बेल, अनार, अमरूद और माल्टा के पौधे रोपकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।