पिचकारी सरा रा रा कैन मारी सरा रा….

Spread the love

कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में शुरू हुआ होली का पर्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में होली का रंग उड़ने लगा है। हल्यारों ने घर-घर में जाकर होली के गीत गाते हुए लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही स्कूलों में भी बच्चों ने एक दूसरे पर खूब रंग लगाया। यही नहीं स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। होली को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों में काफी उत्साह बना हुआ था।
रंगों के पर्व होली को लेकर हर कोई उत्साहित है। बुधवार से स्कूल व कार्यालयों में होली का अवकाश भी घोषित हो चुका है। लेकिन, इससे पूर्व स्कूलों में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूलों में सुबह से ही होली के कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल में विद्यार्थियों ने एक-दूसरे पर रंग लगाते हुए होली की बधाईयां दी। मालिनी वैली कालेज आफ एजूकेशन में शिवराजपुर-मोटाढांक की कीर्तन मंडलियों ने होली के गीत गाए। साथ ही मन्सार लोक कला सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने ढोल-दमाऊ के साथ होली के गीत गाए। होली के गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष योगंबर सिंह, प्राचार्य डा. संगीत नेगी, डा. प्रभा जोशी, डा. हेमलता नेगी, नीलम बिष्ट, रश्मि राणा, नूतन कुकरेती, बीना रावत, भूपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं, हेमनदास सस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में विद्यार्थियों को होली के पर्व के महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों ने विभिन्न कविताएं, कहानी व नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल, योगेश नेगी, गीता रावत, सुनीता पंत, कीर्ति द्विवेदी, श्रेया चौधरी, पूजा चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। उधर, एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी व शिब्बूनगर में भी होली को लेकर बच्चों में उत्साह बना हुआ था। प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद्र कोठारी ने बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताया। कहा कि होली परंपरा, खुशहाली और आपसी भाईचारे की भावना का त्योहार है। होली, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इस मौके पर मंयक प्रकाश कोठारी, सिन्धु कोठारी, सोनम पंत, आरती कण्डवाल, संजय कुमार जोशी, कविता रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, राजेन्द्र कुमार, मंजू असवाल, ममता नेगी, पुष्पा आर्या, सरिता देवी आदि मौजूद रहे। पुराना सिद्धबली मार्ग में भूतपूर्व सैनिक लीग सभागार में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सदस्यों ने एक-दूसरे पर रंग लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संरक्षक बीएस गुसाईं, वीवी ध्यानी, वीपीएस रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *