पिकअप खाई में गिरा, तीन की मौत, तीन घायल

Spread the love

बागेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग स्थित नैलगाड़ के समीप सोमवार रात करीब तीन बजे एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना पर मृतकों व घायलों के परिजनों को दे दी गई है। ये सभी बेरीनाग में आयोजित मेले में कॉस्मेटिक का सामान व्यापार करने जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप सोमवार रात करीब तीन बजे बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग स्थित नैलगाड़ के पास खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पिकअप में यूपी के रामपुर निवासी छह लोग सवार थे। हादसे में 45 वर्षीय इरशाद अहमद निवासी स्वार, 40 वर्षीय असलम अली पुत्र बरकत अली निवासी स्वार केलाखेड़ा और 25 वर्षीय साजिद पुत्र नन्नू निवासी नरपट नगर स्वार की मौके पर ही मौत हो गई। चालक 23 वर्षीय सुलेमान पुत्र अमीन निवासी मसवासी तहसील स्वार, 20 वर्षीय आकाश पुत्र रमेश कश्यप हरजीतपुर रामपुर और 21 वर्षीय जहरान खान पुत्र रियासत खान निवासी स्वार घायल हो गए। करीब डेढ़ घंटे बाद घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि वाहन सवार सभी लोग बेरीनाग में आयोजित होने वाले एक मेले में शामिल होने जा रहे थे। बताया गया कि हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। मामले की जांच की जा रही है। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *