जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर से एक स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि उस समय घटनास्थल पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना सोमवार दोपहर की है। पदमपुर की ओर से कबाड़ से भरा एक पिकअप वाहन कोटद्वार बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित हुए और एक प्रतिष्ठान के बाहर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। घटना में एक स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां पर एक आनलाइन शापिंग एजेंसी का कार्यालय भी है, जहां से पूरे क्षेत्र में लोगों द्वारा मंगवाए गए सामान उनके पते पर भेजे जाते हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन चालक को अपने साथ कोतवाली में लेकर आ गई।