ट्रीटमेंट कार्य में दो विभागों के बीच फंसा पेच

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांतर्गत ग्लास हाउस के पास हुए भू-धंसाव के ट्रीटमेंट कार्य में दो विभागों के बीच पेच फंस गया है। गढ़वाल विवि की भूमि होने के कारण लोक निर्माण विभाग इस जगह पर हस्तक्षेप करने से मना कर रहा है, जबकि गढ़वाल विवि भी भूमि पर पीडब्ल्यूडी को एनओसी देनी की बात पर अड़ा हुआ है। ऐसे में दोनों विभागों ने प्रभावित जनता को अपने ही हाल में छोड़ दिया है। बताते चलें कि बीते 5 और 6 अगस्त को हुई तेज बारिश के कारण ग्लास हाउस के पास सड़क मार्ग पर भू धंसाव हो गया था, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। भू-धंसाव से स्थानीय लोगों के घरों में दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। भू-धंसाव के कारण विद्युत पोल सहित पेयजल लाइनें पूर्णरूप से टूट चुकी हैं। जिससे गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के छात्रावासों, शिक्षक आवासीय भवनों, प्रशासनिक भवनों में पेयजल की आपूर्ति चरमरा गई है। हालांकि इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *