पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी
काशीपुर। मारपीट कर युवक का सिर फोड़ने का आरोपी अब पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। न्याय पाने के लिए पीड़ित अपने पति व दो बच्चों को लेकर पुलिस व अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। मूलत: लखीमपुर खीरी(यूपी) निवासी मंगल विश्वास अपनी पत्नी ममता और दो मासूम बच्चों के साथ करीब सात माह से मानपुर रोड स्थित एक मकान पर किराये पर रहकर भट्ठे पर मजदूरी करता है। ममता घरों में झाडू पोंछा करती है। मंगलवार को ममता अपने घायल पति और दो मासूम बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची। तहरीर देकर कहा 29 मार्च को होली के दिन उसी मकान में किराये पर रहने वाला युवक उसके घर पर आ धमका। आरोपी ने अभद्रता की और पति शंकर पर शराब पीने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर पति का सिर फोड़ दिया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। गंभीर हालत में पति को इलाज के लिए ऋषिकेष स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेफर करने पर घायल को देहरादून के दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने बताया कि पति के इलाज में लाखों रुपये खर्च हो गए। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद जब वह घर वापस लौटे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि सारा पैसा पति के इलाज में खर्च हो जाने के कारण वह एक महीने से कमरे का किराया नहीं दे पाई। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।