वोट देने जा रही महिला पर सुअर का हमला, गंभीर घायल
अल्मोड़ा। विधानसभा के भिकियासैंण तहसील में बीते सोमवार को मतदान करने जा रही एक महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। सुअर के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल के साथ जा रही महिलाओं ने भागकर जान बचाई। घायल महिला का राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में उपचार चल रहा है।
भिकियासैंण तहसील के ग्रामसभा कोट चौनलिया निवासी 56 वर्षीय गंगा चौधरी पत्नी कुंदन चौधरी बीते सोमवार को मतदान करने गांव से करीब दो किमी दूर बने जीनापानी बूथ जा रहीं थी। उनके साथ गांव की दो अन्य महिलाएं भी थीं। महिलाएं जब जंगल के रास्ते से होकर गुजर रहीं थी, तभी वहां घात लगाकर बैठा एक जंगली सुअर उन पर झपट पड़ा। सुअर ने गंगा चौधरी के बाये पैर को बुरी तरह नोच डाला। इससे चीख-पुकार मच गई, साथ में मौजूद महिलाओं ने भागकर जान बचाई। उनके हो-हल्ला मचाने पर हमलावर सुअर वहां से भाग गया। महिलाओं की सूचना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच लहू-लुहान गंगा देवी को पीएचसी भतरौंजखान पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें राजकीय चिकित्सालय रानीखेत रेफर कर दिया। रानीखेत अस्पताल में गंगा देवी का उपचार चल रहा है। उनका उपचार कर रहे सर्जन ड़ अशोक टम्टा ने बताया कि घायल गंगा देवी के बाएं पैर के घुटने के पिछले हिस्से को जानवर ने नोचा है। फिलहाल उन्हें अब्जर्वेशन में रखा गया है, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। अगले चरण में उनका उचित उपचार शुरू किया जाएगा। वहीं, रानीखेत के वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा ने बताया कि मामला मोहान वन क्षेत्र का है, संबंधित वनाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पीड़िता को मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएगी।