निबंध में आरव, चित्रकला में पीहू रही अव्वल
श्रीनगर गढ़वाल : उप जिलाधिकारी श्रीनगर एवं शिक्षा विभाग के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा एवं पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नगर निगम के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्राथमिक वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में राप्राविनपा श्रीनगर के आरव ने प्रथम, राप्रावि डांग ऐठाणा की आराध्य ने द्वितीय, राआप्रा श्रीकोट के अक्षत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में राआप्रावि श्रीकोट की पीहू ने प्रथम, स्लोगन मे प्राविनपा श्रीनगर के दीप, जूनियर स्तर की निबंध प्रतियोगिता में राइंका खण्डाह की इशिका, चित्रकला में राइका दिखोल्यूँ की सोनाक्षी, स्लोगन में राबाइंका की रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में जीजीआईसी श्रीनगर की अर्पणा नौटियाल, चित्रकला में जीजीआईसी श्रीनगर की मानसी और स्लोगन में जीआईसी खंडाह के मनोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में प्रकाश कपरवाण, नीनू किमोठी, जय बहुगुणा, अनीता नेगी, मनोज नौडियाल, लता भूषण, जी.एस. गुसांई, दीना कुकशाल, लक्ष्मी रॉय, जया रावत, रोशनी फोंदणी, डीएस भंडारी, सरिता उनियाल, पूनम काला, संतोष पोखरियाल, मुकेश काला, रोहित देवरानी और नवीन धारीवाल निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना गौरोला और संचालन सरिता उनियाल ने किया। (एजेंसी)