केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने किया आमरण अनशन शुरू
रुद्रप्रयाग। भू-स्वामित्व सहित अपनी अनेक मांगों को लेकर केदारनाथ तीर्थपुरोहितों ने सोमवार से केदारनाथ में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। मंदिर परिसर में धरना स्थल पर तीर्थपुरोहित संदीप सेमवाल और कमल तिवारी ने आमरण अनशन शुरू किया। जबकि समर्थन में कई तीर्थपुरोहित धरने पर बैठ गए।
मंदिर परिसर में टेंट लगाकर आमरण अनशन शुरू करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। तीर्थपुरोहितों ने चेतावनी दी है कि यदि 19 सितम्बर तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 20 सितम्बर से बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। सोमवार को आमरण अनशनकारियों के साथ धरने पर केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, सदस्य प्रदीप शुक्ला एवं पंकज शुक्ला, संतोष त्रिवेदी, पंकज शुक्ला, विजेन्द्र शर्मा, उमेश चन्द्र पोस्ती, देवेश बाजपेई, अनिल बगवाडी, चिमनलाल शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, अरविंद शुक्ला, अनुराग शुक्ला, आशीष शुक्ला सहित कई तीर्थपुरोहित एवं व्यापारी बैठे रहे।