चमोली : बदरीनाथ धाम के ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति ने प्रयागराज में ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के साथ हुए अशोभनीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है। समिति ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि प्रयागराज में माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज व साधु संतों के साथ स्थानीय पुलिस और यूपी सरकार के उच्चाधिकारियों ने बहुत ही अशोभनीय व्यवहार किया। तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति इसकी घोर भत्र्सना करती है। सनातन धर्म के उच्च पदस्थ धर्माचार्य के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। (एजेंसी)