तीर्थपुरोहितों ने जताई केदारनाथ मंदिर के समीप बन रही तीन मंजिला भवन पर आपत्ति
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर के समीप बन रही तीन मंजिला इमारत को लेकर तीर्थपुरोहितों ने विरोध दर्ज किया है। उनका कहना है कि यह मंदिर से भी ऊपर पहुंच रही है जो किसी भी दशा में उचित नहीं है। यदि शीघ्र तीन मंजिला भवन का काम बंद नहीं किया गया तो वह धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। केदारसभा के सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थपुरोहित उमेश पोस्ती ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने शासन-प्रशासन द्वारा एक तीन मंजिला इमारत बनाई जा रही है। जिसकी ऊंचाई मंदिर की ऊंचाई से भी अधिक हो रही है यह पूरी तरह गलत और अनुचित है। पोस्ती ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है जबकि जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को भी इसके प्रति सूचित किया गया है बावजूद कार्य बंद नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि भवन का कार्य नहीं रोका गया तो वह उसी स्थान पर धरने पर बैठ जाएंगे। तीर्थपुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने कहा कि अनेक तरह से हो रहे निर्माण कार्यो के चलते केदारनाथ की भव्यता को प्रभावित किया जा रहा है। धाम के महत्व और मंदिर की मर्यादा को देखते हुए कई कार्य उचित नहीं है। यह भवन भी इस तरह के कार्यों में शामिल है। कहा कि इससे तीर्थपुरोहितों में आक्रोश है। इस तरह के निर्माण शीघ्र बंद किए जाने चाहिए।