सोनप्रयाग से भेजे तीर्थ यात्री केदारनाथ
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम की यात्रा में मौसम लगातार मुश्किलें पैदा कर रहा है। मंगलवार रात से हो रही बारिश के चलते बुधवार को यात्री सुरक्षा के चलते प्रशासन और पुलिस ने सोनप्रयाग में तीन घंटे यात्रियों को रोके रखा। मौसम अनुकूल होते ही सुबह 9 बजे के बाद करीब 7 हजार यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या में अब लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को केदारनाथ धाम में 4363 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए जबकि इस सीजन में अब तक कुल 11,39,694 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार रात से हो रही बारिश के चलते सोनप्रयाग में भूस्खलन जोन पर खतरा बना है जिसके चलते प्रशासन और पुलिस ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तीन घंटे यात्रियों को रोके रखा। मौसम अनुकूल होने पर ही सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्रियों की आवाजाही कराई गई। (एजेंसी)