अहमदाबाद,गुजरात के अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो की एक उड़ान बुधवार को इंजन में आग लगने की वजह से रद्द कर दी गई। घटना के समय विमान में 60 यात्री सवार थे। विमान सुबह 11 बजे जैसे ही उड़ान भरने वाला था, विमान के 2 इंजन में से एक में आग की जानकारी मिली, जिसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे कॉल भेजा। इसके बाद उड़ान को तुरंत रद्द कर दिया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, 23 जुलाई को अहमदाबाद से दीव के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो उड़ान 6ई 7966 में उड़ान भरने से ठीक पहले एक तकनीकी खराबी का संकेत मिला। मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए, पायलटों ने अधिकारियों को सूचित किया और विमान को बे में वापस कर दिया। परिचालन दोबारा शुरू करने से पहले विमान की जांच की जाएगी। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। घटना की जांच चल रही है।
मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर ऐसी घटना सामने आई थी, जिसमें एयर इंडिया विमान में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था। दरअसल, हांगकांग से एयर इंडिया की एआई-315 उड़ान जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरा, उसे टैक्सी के बाद गेट पर खड़ा किया गया। थोड़ी देर बाद उसके सहायक विद्युत इकाई में आग लग गई। इंजन बंद होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। घटना की जांच चल रही है।
००