फीका नदी के क्षतिग्रस्त बंधे पर पिचिंग का काम शुरू

Spread the love

काशीपुर। तीन दिन पहले फीका नदी में अधिक पानी आने से क्षतिग्रस्त हुए राजपुर-पूरनपुर को जोड़ने वाले बंधे पर काम शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग अब तक 4000 कट्टों की पिचिंग कर चुका है। इसपर रविवार तक काम चलने की उम्मीद है। बता दें कि नदी में तेज पानी आने के बाद विधायक आदेश चौहान और एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने नदी और क्षतिग्रस्त बंधे का निरीक्षण कर विभाग को पिचिंग करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को पानी कम होने पर विभाग ने काम शुरू कर दिया था। शनिवार को भी काम जारी रहा। एई एचसी भदौला, जेई विनोद कुमार की देखरेख में कर्मियों ने जाल लगाकर मिट्टी से भरे कट्टे बंधे पर लगाए। एई ने बताया कि रविवार तक काम जारी रहेगा। बताया कि क्षतिग्रस्त बंधे को दुरुस्त किया जा रहा है। इससे अब चीनी मिल को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि फीका नदी ने राजपुर, किशनपुर, खालीपारपट्टी, हजीरो, सीपका गांवों में भू कटाव किया है। इससे किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई।
चीनी मिल परिसर से पानी निकलवाया
जसपुर। डीएम के आदेश पर चीनी मिल परिसर से पानी को निकलवाया गया। वहीं, नादेही चीनी मिल में बाढ़ का पानी रोकने के लिए मिल प्रबंधन ने पूरे इंतजाम किए हैं। प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश ने बताया कि बीते दिनों मिल परिसर में जगह-जगह जलभराव हो गया था। डीएम के आदेश पर पानी को निकलवा दिया गया है। फीका नदी में बढ़ रहे जल स्तर पर मिल प्रबंधन लगातार नजर रखे हुए है। चीनी मिल के गोदाम, मिल हाउस पूरी तरह सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *